वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मध्य प्रदेश की जिला इकाई टीकमगढ़ में आपका स्वागत है **** वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सेमीनार 28 सितम्बर को रवीन्द्र भवन भोपाल में हुआ संपन्न **** वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा ने कहा , पत्रकारों पर नहीं लादे जाने चाहिए फर्जी प्रकरण , 'शारदा जी ने कहा पत्रकारों पर प्रकरण बनाये जाने के पहले उनकी जांच के लिए एक समिति बनाई जाये , जिसमे ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी , जनसंपर्क भिभाग के अधिकारी, और पुलिसे विभाग के अधिकारी शामिल हों , ये पहले जांच करें , और इसके बाद यदि हमारा कोई पत्रकार साथी सही है तो उसके खिलाफ प्रकरण, न बनायें, और अगर हमारा कोई पत्रकार साथी गलत है, तो मे कभी भी उसका साथ नहीं दूंगा, लेकिन यदि हमारा कोई पत्रकार साथी सही है , तो मे हमेशा उसके साथ हूँ कभी भी पीछे नहीं हटूंगा


Site Visitor

Website counter

शारदा जी












पत्रकार एवं वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधा बल्लभ जी शारदा को मुख्य मंत्री शिवराज सिंह  चौहान ने टेपा सम्मान से सम्मानित किया